कुफरी : टैंकर और कार में टक्कर, घायलों के लिए मददगार बने जयराम ठाकुर
ewn24news choice of himachal 02 May,2024 12:14 am
हादसे में घायलों को अपनी गाड़ी में पहुंचाया अस्पताल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुफरी में एक परिवार के लिए मददगार बनकर आए और उनकी जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की। जयराम ठाकुर ने शिमला जिला के कुफरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई एक कार के घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ठियोग से एक जनसभा को संबोधित कर वापस शिमला की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि टैंकर और गाड़ी के बीच टक्कर हुई थी जिसके चलते चार लोग घायल हो गए थे।
इस हादसे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर, दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने तुरंत अपनी गाड़ी में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और अपने सुरक्षा कर्मियों और कार्यकर्ताओं को भी उनके साथ अस्पताल भेजा।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ठियोग में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। वह वापस शिमला लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने यह हादसा हुआ देखा।
उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जयराम ठाकुर ने घायलों को वक्त पर इलाज करवाने और हर संभव मदद के लिए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से खुद फोन पर बात भी की।