कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रिकवरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, चालक-परिचालक घायल
ewn24news choice of himachal 17 Sep,2023 12:39 am
ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हुआ वाहन
स्वारघाट। बिलासपुर जिला में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर शनिवार को एक रिकवरी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वैन में सवार चालक और परिचालक दोनों घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए आनंदपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह रिकवरी वैन कुल्लू से कबाड़ ट्रक को लेकर संगरूर की प्रसिद्ध कबाड़ मार्केट खनौरी जा रही थी। गरामौड़ा की उतराई में पहुंचने पर अचानक रिकवरी वैन की ब्रेक फेल हो गई। ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुए वाहन को रोकने के लिए चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने वाहन को ढांक से टकरा दिया। ऐसा करने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
अगर चालक ऐसा न करता तो वाहन खाई में भी लुढ़क सकता था। ढांक से टकराने के कारण रिकवरी वैन में सवार दोनों चालक और परिचालक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायल को इलाज के लिए आनंदपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।