धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए पुस्तक खरीदने के मामले में बड़ी अपडेट है।
निजी स्कूल बोर्ड से पंजीकृत पुस्तक विक्रेताओं से प्रायोगिक और पाठ्यपुस्तकों को खरीद सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूल बोर्ड से पंजीकृत पुस्तक विक्रेताओं से भी प्रायोगिक और पाठ्यपुस्तकों का क्रय कर सकते हैं।
उन्हें किसी भी प्रकार से केवल पुस्तक वितरण, सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्रों से पाठ्यपुस्तकें क्रय करने के लिए बाध्य नहीं किया गया है।