पझौता वैली खेल कूद प्रतियोगिता : महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर लिया भाग
ewn24news choice of himachal 01 Mar,2024 1:55 am
राजगढ़। विकास खंड राजगढ़ की पझौता वैली में एक दिवसीय खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन पझौता की नामी स्वयंसेवी संस्था यूथ मीडिया क्लब द्वारा किया गया।
इस उपलक्ष्य पर महिला व पुरुष वर्ग कबड्डी, रस्सा-कशी का आयोजन किया गया। इसके अलावा एथलेटिक्स में महिला व पुरुष वर्ग के लिए 100 मीटर दौड़, लॉग जम्प, हाई जम्प प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
यह खंड स्तरीय आयोजन नेहरू युवा केंद्र नाहन के सौजन्य से किया गया जिसमें कबड्डी में पुरुष वर्ग की 12 टीमों व महिला वर्ग की चार टीमों ने भाग लिया।
रस्सा कशी की बात करें तो 12 टीम पुरुष वर्ग व 07 टीमें महिला वर्ग ने भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 35 टीमों ने भाग लिया। एथलेटिक्स मे 15 से 35 आयु वर्ग के 79 युवा व युवतियों ने भाग लिया।
यूथ मीडिया अध्यक्ष संदीप कश्यप ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा आयोजित खेल का यह पहला आयोजन है जो नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य व ग्राम पंचायत प्रधान रणवीर ठाकुर एवं पंचायत के लोगों सहित पूरे क्षेत्र वासियों के सहयोग से बहुत अच्छी तरह सम्पन्न हुआ।
इसमें कबड्डी में पुरुष वर्ग में नवयुवक मंडल पड़िया ग्राम पंचायत नहेरटी-बघोट ने प्रथम स्थान व जय विजट महाराज सवाणा ने द्वितीय स्थान हासिल किया ।
महिला वर्ग में प्रथम स्थान महिला मंडल कोटला-बांगी व द्वितीय स्थान महिला मंडल चंदोल ने हासिल किया।
रस्सा कशी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान नव युवक मंडल शाया व द्वितीय स्थान यूथ मीडिया क्लब धामला ने हासिल किया, महिला वर्ग में प्रथम स्थान महिला मंडल कोटला बांगी और द्वितीय स्थान जय विजिट महाराज स्वयं सहायता समूह धामला ने हांसिल किया।
एथलेटिक्स में पुरुष वर्ग मे 100 मीटर दौड़ मे गौरव प्रथम, अभय द्वितीय, ऋषि राज तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग मे शगुन प्रथम, प्रीति द्वितीय व रीना तृतीय स्थान हांसिल किया।
लॉन्ग जम्प में पुरुष वर्ग मे अमित ने 17.10 मीटर छलांग लगाकर प्रथम, संजीव द्वितीय व रजनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ओर महिला वर्ग मे प्रीति ने ,10.2 मीटर छलांग लगा कर प्रथम, अंजलि द्वितीय व बीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हाई जम्प मे पुरुष वर्ग मे गौरव ने 4.10 फुट ऊंची कूद लगा कर प्रथम स्थान, सोहन सिंह ने द्वितीय ओर आर्यन ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला वर्ग मे पीहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
सभी प्रतिभागियों को यूथ मीडिया क्लब धामला पझौता ने मुख्य अतिथि सेवा निर्वित भारतीय सेना राजेश फौजी के हाथों चमचमाती ट्रॉफियों व मेडलों से सम्मानित किया।
नेहरू युवा केंद्र की तरफ से राहुल ठाकुर, व आशीष ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस पूरे आयोजन में यूथ मीडिया क्लब से उपा अध्यक्ष रमेश कुमार, सचिव, रमेश कुमार, सह सचिव, जय प्रकाश, सदस्यों मे विनोद कुमार, आशु अश्वनी कुमार, नरेश कुमार, शीतल कुमार, रणबीर सिंह, रूपेंदर सिंह, देव दत्त, सतपाल भारती, संदीप कुमार, प्रकाश, देव राज सिघानिया ने अहम भूमिका निभाई व पूरी टीम ने नेहरू युवा केंद्र नाहन के सुरेंदर शर्मा का धन्यवाद किया।