राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के पझौता क्षेत्र में मानवा-धनेश्वर-सोलन रूट पर चलने वाली HRTC की इकलौती बस पिछले 15-20 दिन से सुचारू रूप से नहीं चल रही, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों और अन्य लोगों को बस के सुचारू रूप से न चलने से बड़ी परेशानी हो रही है। इसकी वजह से उन्हें पैदल आना-जाना पड़ रहा है। ये बस सुबह 7 बजक 45 मिनट पर मानवा से चलती है, वहीं दोपहर को 2 बजकर 50 मिनट पर सोलन से चलती है और शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर तक मानवा पहुंचती है।
धनेश्वर से विवेक वर्मा ने बताया कि चार-पांच पंचायतों में चलने वाली ये इकलौती HRTC की बस है और इस बस के न आने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासी अपनी समस्या एचआरटीसी प्रबंधन को भी बता चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से भी कभी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कभी बरसात की वजह से रोड खराब होने की बात कही जाती है तो कभी कुछ बहाना बनाया जाता है।
स्थानीय निवासी नेत्र सिंह, नरेश वर्मा, अमित शर्मा, अश्वनी कुमार, रणजीत सिंह, मनोज भाटिया और शुभम शर्मा आदि ने कहा कि इस बस के नियमित रूप से न चलने से पझौता के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, शिकायत मिलने पर बुधवार को पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और एचआरटीसी आरएम सोलन धनेश्वर पहुंचे। अधिकारियों ने सड़क मार्ग का निरीक्षण किया और लोगों को आश्वासन दिया कि ये बस जल्द ही सुचारू कर दी जाएगी।