ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो किलो 84 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना ज्वाली के अधीन 32 मील स्थित गौरव होटल के बाहर गश्त के दौरान सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी (PB08-CC-4977) में सवार दो तस्करों से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान विनय कुमार (32) निवासी वार्ड नंबर 05 नूरपुर और किशोरी लाल (20) निवासी सियोली, तहसील बंजार, कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
नूरपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अब तक एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत कुल 41 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 789.69 ग्राम हेरोइन/चिट्टा व 14 किलो 178 ग्राम चरस बरामद की गई है। साथ ही 18.70 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति भी जब्त की गई है। नशा तस्करी में शामिल 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 61 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं।
इसके अलावा, 14 आरोपियों के खिलाफ पिट एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजे गए, जिनमें से 8 पर निरुद्धीकरण आदेश जारी हो चुके हैं। जिला पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।