ज्वालामुखी से चंबापत्तन सड़क खस्ताहाल : मिट्टी डालकर ढके जा रहे गड्ढे
ewn24news choice of himachal 26 Jan,2024 3:54 am
ज्वालामुखी। ज्वालामुखी से चंबापत्तन सड़क पर सफर लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। रोड की हालत खस्ता है। सड़क पर मिट्टी डालकर इतिश्री की जा रही है। इससे परेशानी और भी बढ़ गई है। धूल के चलते लोगों को दिक्कत हो रही है।
अवनीश ठाकुर, दुकानदार संजीव कुमार, बलजीत सिंह व अन्य स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत सुधरे या न सुधरे, लेकिन लोग धूल के चलते बीमार जरूर हो जाएंगे। लोगों का कहना है कि रोड को बंद कर दिया जाए या रोज पानी का छिड़काव किया जाए। वहीं, दोपहिया चालकों को भी दिक्कत हो रही है। आप भी देखें ये वीडियो। ये वीडियो सिहोरपाई, रैंखा और खोलियां सड़क के हैं ...