बद्दी में 77 पदों पर होंगे साक्षात्कार : शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ITI से लेकर MSc
ewn24news choice of himachal 13 Feb,2024 4:24 am
मॉडल कैरियर सेंटर में होंगे साक्षात्कार
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला के बद्दी में विभिन्न 77 पदों पर भर्ती होगी।
मैसर्ज इन्डोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 24 पदों, मैसर्ज इनोवा कैपटैब में 33 पदों और मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड में 20 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 16 फरवरी, 2024 को आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई, बीफार्मा, एम फार्मा, बीएससी, एमएससी, केमिकल इंजीनियरिंग, आईटीआई इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन चाहिए। आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को EEMIs पर candidate Login Tab के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी Registration Profile पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होगा।
वेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।