शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 42 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की गई है।
बता दें कि ये पद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड में भरे जाएंगे। इन पदों पर 10 फरवरी 2024 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT 22 सितंबर, 2024 को आयोजित किया गया था।
दस्तावेज मूल्यांकन 17 जनवरी और 18 जनवरी को हुआ। इसके बाद आज आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया।
रिजल्ट हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग की सचिव ने की है।