शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचपीएफ एंड एएस पार्ट-2 (HPF&AS Part-II) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 27 अभ्यर्थी सफल घोषित किए हैं। अनुक्रमांक 26020530 वाले एक अभ्यर्थी को पूरक/अनुवर्ती परीक्षा में पेपर-I में पुनः उपस्थित होना होगा, बशर्ते उसे अधिकतम तीन अवसर दिए जाएंगे।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक एचपीएफ और एएस भाग- II परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के बाद मंगलवार को रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिन ने की है।