हिमाचल पुलिस के SI की बेटी नीलम मंढोत्रा जियो कंपनी में डिप्टी मैनेजर नियुक्त, 33 लाख पैकेज
ewn24news choice of himachal 21 Aug,2023 12:11 am
हमीरपुर जिला पुलिस ने नीलम को दी बधाई
हमीरपुर। हिमाचल की जिला मंडी के गांव कोठुआं तहसील धर्मपुर निवासी कुमारी नीलम मंढोत्रा पुत्री दुर्गा दास को जियो कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली है। उनका सालाना पैकेज 33 लाख रुपए होगा।
बता दें कि कुमारी नीलम मंढोत्रा के पिता दुर्गा दास पुलिस विभाग में उप निरीक्षक (SI) के पद पर कार्यरत हैं, जोकि वर्तमान में प्रभारी पुलिस चौकी अवाहदेवी हमीरपुर तैनात हैं तथा इनकी माता गृहणी हैं।
नीलम मंढोत्रा ने अपनी 12वीं की पढ़ाई बीएसएल पब्लिक पाठशाला सुंदरनगर जिला मंडी और बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई एनआईटी हमीरपुर से की है।
हमीरपुर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि कुमारी नीलम मंढोत्रा की उक्त प्रतिष्ठित कंपनी में बहुत बढ़िया सालाना पैकेज के साथ डिप्टी मैनेजर के पद पर नियुक्ति की शानदार उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर जिला पुलिस हमीरपुर परिवार को गर्व है।
जिला हमीरपुर पुलिस परिवार कुमारी नीलम मंढोत्रा को उनकी कड़ी मेहनत से यह स्थान प्राप्त करने के लिए पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करता है तथा जिला हमीरपुर पुलिस परिवार उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है।