हिमाचल : जीएनएम, एएनएम व बीएससी नर्सिंग के लिए रोजगार का मौका-होंगे साक्षात्कार
ewn24news choice of himachal 18 Sep,2023 11:52 pm
हरजिन्दर हॉस्पिटल ऊना भरेगा विभिन्न पद
ऊना। हरजिन्दर हॉस्पिटल ऊना 20 सितंबर को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन करेगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में विभिन्न पद भरे जाएंगे, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता जीएनएम, एएनएम व बीएससी नर्सिंग निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एक साल की ट्रेनिंग के दौरान 9 हजार रुपए तथा ट्रेनिंग पूर्ण होने के उपरांत 10 से 11 हजार रुपए सैलरी देय होगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226063 पर संपर्क किया जा सकता है।