हिमाचल : बीबीएन पुलिस को मिला FICCI स्मार्ट पोलिसिंग अवार्ड
ewn24news choice of himachal 17 Sep,2023 11:44 pm
निग्रह और निगरानी श्रेणी के तहत किया प्राप्त
शिमला। हिमाचल के पुलिस जिला बद्दी की पुलिस को BRISP और कम्युनिटी आई के लिए निग्रह और निगरानी श्रेणी के तहत FICCI स्मार्ट पोलिसिंग अवार्ड 2022 से सम्मानित किया है।
एसएसपी बद्दी मोहित चावला ने 15 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में एक समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया। हिमाचल डीजीपी और सभी रैंक ने एसएसपी बद्दी और बीबीएन पुलिस को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।