KBC में बोलीं हिमाचल की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून, काम ज्यादा पर वेतन बहुत ही कम
ewn24news choice of himachal 15 Sep,2023 3:43 am
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला के चुराह क्षेत्र के कमौथा की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून केबीसी (KBC) की हॉट सीट पर पहुंची हैं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में तेजी से जवाब देकर जैतून ने हॉट सीट का सफर तय किया। हॉट सीट पर पहुंचने के बाद केबीसी (KBC) के होस्ट अमिताभ बच्चन से बातचीत में बताया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।
आंगनबाड़ी वर्कर का क्या-क्या काम है इस बारे अमिताभ बच्चन को बताया। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर भी बहुत काम करती हैं।
इस पर जैतून ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर के पास काम भी बहुत ज्यादा है पर वेतन बहुत कम मिलता है। उन्हें 9 हजार रुपए मिलते हैं। यह सुनकर कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में आंगनबाड़ी वर्कर का वेतन बढ़ाने की अपील की।
जैतून पशु प्रेमी हैं। उनके पास कई बिल्लियां हैं और कुत्ते हैं। जैतून अपनी मां और नानी को हज पर ले जाने की इच्छा रखती हैं। उन्होंने बताया कि काम में बहुत समस्याएं आती हैं।
कागज वर्क से रिपोर्टिंग तक का काम करना होता है। दहेज प्रथा, पति और पत्नी के बीच विवाद हल करने जैसे काम भी करना पड़ता है। काम की प्रशंसा मिलती नहीं है और मान सम्मान मिलता नहीं है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी प्रार्थना है, सरकार में कोई न कोई आपकी बात सुने।