हमीरपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुलहेड़ा तहसील धटवाल जिला हमीरपुर की छात्रा बृंदा ठाकुर ने NMMSS परीक्षा में सफलता हासिल की है।
जीवन प्रकाश व रीता कुमारी की पुत्री बृंदा ठाकुर ने इस परीक्षा को पास कर स्कॉलरशिप हासिल की है। बृंदा ठाकुर को नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक हर महीने 1000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
बृंदा ठाकुर की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार बेहद खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि बेटी पढ़ लिखकर आगे बढ़े और कुछ बड़ा करे यही उनकी इच्छा व आशीर्वाद है।
बता दें कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (National Means cum Merit Scholarship scheme) की शुरूआत मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सन् 2008 में केंद्र स्तर पर की गई थी।
ये छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए बनाई गई। सालाना 12,000 रुपए की राशि प्रदान कर इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य ग़रीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा यानि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है।