ऊना में लगेगा रोजगार मेला, ITI पास के लिए नौकरी का मौका-जानें डिटेल
ewn24news choice of himachal 20 Jan,2024 11:56 pm
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना होगा आयोजन
ऊना। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना (ITI Una) में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 24 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा। इसमें मैसर्ज ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गांव धनशो पंजाब, मैसर्ज स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाल व मैसर्ज यस्वी अकेडमी फॉर स्किल एसएएस नगर मोहाली जैसी कंपनियां भाग लेंगी।
आईटीआई प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडों में कोर्स पूरा कर चुके पुरुष व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में सीधे नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा निहित अर्धकुशल कारीगरों के समान वेतन देय होगा। प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार वृत्तिका देय होगी।