Breaking News

  • अंबेडकर राष्ट्र की धरोहर, अपमान हरगिज नहीं करेंगे बर्दाश्त : चमन राही
  • कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती, 20 हजार तक सैलरी
  • हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुने गए मनीष भगनाल
  • शीतकालीन सत्र : दूसरी बार विपक्ष का वाकआउट, सदन में नारेबाजी करते आए बाहर
  • बिलासपुर : बिना परमिट पिकअप में ले जा रहा था बरगद की लकड़ी, पुलिस ने पकड़ा
  • धर्मशाला : जल शक्ति विभाग आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कही बड़ी बात-जानें
  • हिमाचल में 1865 संस्थान डिनोटिफाई, विपक्ष का हंगामा-किया वाकआउट
  • धर्मशाला : जयराम ठाकुर को वक्त देने पर जगत सिंह नेगी ने उठाया सवाल-हंगामा
  • शीतकालीन सत्र : संस्थान बंद करने के मुद्दे पर तपा सदन, विपक्ष का वाकआउट
  • ब‌द्दी-बरोटीवाली की कंपनी में ITI पास युवाओं के लिए नौकरी

हिमाचल में आखिर क्यों चल रहा समोसे पर विवाद, क्या है मामला जानें विस्तार से

ewn24 news choice of himachal 08 Nov,2024 1:47 pm


    भाजपा ने सुक्खू सरकार को घेरा, सोशल मीडिया पर कसे जा रहे तंज


    शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ समोसे की ही बात चल रही है। जो लोग समझ नहीं पा रहे कि माजरा क्या है उन्हे हम विस्तार से समझाते हैं कि आखिर बात क्या है।

    दरअसल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सीआईडी मुख्यालय में एक आयोजन में भाग लेने गए थे। उनके लिए शिमला के एक विख्यात होटल से हल्के-फुल्के नाश्ते (स्नैक्स) के लिए समोसे मंगवाए गए थे। ये समोसे सीएम तक नहीं पहुंचे और चूक से सुरक्षा कर्मियों को खिला दिए गए।


    ITC में नौकरी का मौका : ITI जोगिन्दर नगर में होंगे इंटरव्यू, पढ़ें डिटेल



    वीवीआईपी प्रोटोकॉल में गड़बड़ी की सीआईडी जांच हुई और बाकायदा रिपोर्ट भी तैयार हुई। ये रिपोर्ट खूब वायरल हो रही है। इस मामले को लेकर अब भाजपा निरंतर सरकार पर हमलावर है।

    भाजपा का कहना है कि सरकार को विकास और जनता की चिंता नहीं, बल्कि सीएम के समोसे की फिक्र है। वहीं, शुक्रवार सुबह शिमला से दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले से जुड़े मीडिया के सवाल को टाल दिया।


    सुजुकी मोटर में नौकरी : मंडी में होंगे इंटरव्यू, 24550 रुपए सैलरी



    डीजी सीआईडी एसआर ओझा ने बताया, "ये एक आंतरिक मामला है। बेवजह इसे तूल दिया जा रहा है। किसी को कोई नोटिस नहीं भेजा गया है और न ही कोई कार्रवाई हुई है।" वहीं, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मामले को लेकर सरकार पर तंज कसा है।

    सुधीर शर्मा ने भी मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस सरकार में समोसे की समस्या ज्यादा बड़ी है और उसे भी सरकार विरोधी बताया जा रहा है। भाजपा नेता रणधीर शर्मा व पार्टी प्रवक्ता चेतन बरागटा ने भी इस प्रकरण पर सरकार को घेरा है। उधर, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोग भी खूब चटकारे ले रहे हैं।


    SAMOSA REOPT.jpg 695.36 KB


    यहां पढ़ें पूरा मामला विस्तार -

    सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के भराड़ी स्थित सीआईडी मुख्यालय में एक समारोह में शामिल होने गए थे। अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में ये समारोह हुआ था। वहां सीएम के नाश्ते के लिए समोसे मंगवाए गए थे। ये समोसे सीएम तक नहीं पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें खा लिया।


    हिमाचल : फार्मेसी ऑफिसर के इन 19 पदों पर होगी भर्ती 





    उच्च अधिकारियों को जब पता चला तो पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजी (सीआईडी) ने जांच के आदेश दिए। सीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक की तरफ से 21 अक्टूबर को जांच के आदेश जारी किए गए थे।

    डीएसपी रैंक के अफसर ने जांच रिपोर्ट सौंपी। उस रिपोर्ट में तथ्यों सहित खुलासा किया गया और बताया गया कि गलती किस स्तर पर हुई। जांच में पाया गया कि सीएम के लिए तीन पैकेट्स में समोसे आदि आए थे। उन्हें एक एसआई व हैड कांस्टेबल ने गलती से आईजी सीआईडी कार्यालय में मौजूद डीएसपी व अन्य सुरक्षा कर्मियों को चाय के साथ परोस दिया।

    जांच रिपोर्ट ये कहती है कि आईजी ने सीएम के लिए वीवीआईपी प्रोटोकॉल के तहत नाश्ते के लिए केक व समोसे लाने के निर्देश दिए थे। ये सामग्री एक निजी होटल से लाई गई। ये निर्देश एक सब इंस्पेक्टर को दिए गए थे। एसआई ने आगे एक एएसआई व हैड कांस्टेबल को जिम्मा दे दिया।


    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 10 नवंबर तक करें आवेदन





    होटल ने तीन बॉक्स में नाश्ता आया तो उसे एक महिला इंस्पेक्टर को दिया गया। बाद में ये एमटीएस यानी मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट स्टाफ के पास आया और अंतत: आईजी ऑफिस में बैठे डीएसपी व अन्य को परोस दिया गया।

    किसी को ये पता ही नहीं चला कि ये वीवीआईपी सामान है। जांच रिपोर्ट में यहां तक दर्ज है कि ये सीआईडी व सरकार विरोधी कृत्य है। बाकायदा तीन पन्नों की रिपोर्ट में सिलसिलेवार सारे तथ्य दर्ज किए गए हैं।

    भाजपा के पूर्व मुखिया और मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी सुक्खू सरकार को घेरा है। सत्ती ने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद पूरे देश में हिमाचल का मजाक उड़ रहा है। सरकार में बड़े स्कैंडल हो रहे हैं, उनकी जांच तो नहीं हो रही, बल्कि समोसों की जांच हो रही है।


    nurpur-news-add.jpg 140.12 KB





    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 



    हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी 



    टौणी देवी में भरे जा रहे आंगनबाड़ी के पद, 26 तक करें आवेदन  




    नौकरी चाहिए तो पहुंचें ऊना : ITI में 11 नवंबर को अप्रेंटिसशिप मेला 



    अग्निवीर वायु : एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड-जानिए 



    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 10 नवंबर तक करें आवेदन


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather