नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स के अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।
कैंडिडेट लॉग इन बटन पर क्लिक करके यूजरनेम या ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। इसके बाद एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और मान्य पहचान पत्र साथ रखना होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट परीक्षा 16 नवंबर, 2024 से शुरू होने जा रही है। स्लिप से उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे उम्मीदवार अपनी यात्रा संबंधित पूर्व योजना बना सकते हैं।
पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को CASB, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT), अनुकूलन क्षमता परीक्षण-I और II, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा।
सभी चरणों में सफल होने के बाद ही उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में स्थान मिलेगा। एडमिट कार्ड पर्सनल डिलीवरी से नहीं भेजे जाएंगे।