चंबा : विधायक ने RKS कर्मचारियों की सेवाओं को जारी रखने का उठाया मुद्दा
ewn24news choice of himachal 10 Jan,2024 11:45 pm
मेडिकल कॉलेज चंबा में बैठक आयोजित
चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अस्पताल चंबा हिमाचल में रोगी कल्याण समिति (RKS) की तीसरी बैठक स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल और हेल्थ सचिव एम सुधा देवी की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुई।
इस बैठक में चंबा सदर विधायक नीरज नैय्यर विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में रोगी कल्याण समिति 2023-2024 के वार्षिक बजट को लगभग साढ़े आठ करोड़ तक कर दिया। बैठक में आरकेएस के तहत कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं को आगे जारी रखने के लिए विधायक नीरज नैय्यर के द्वारा अपनी बात रखी गई।
बैठक में चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम सेवा को 24 घंटे करने के लिए भी विधायक नीरज नैय्यर के द्वारा सरकार के आगे गुजारिश की गई। बैठक के बाद विधायक नीरज नैय्यर के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के आगे मेडिकल कॉलेज चंबा के सरोल वाले दूसरे रास्ते को लेकर भी बात की गई।
इस बैठक में पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा प्राचार्य डॉ एसएस डोगरा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ देवेंद्र कुमार, डिप्टी एसीएफ अनिल शुक्ला सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news