रेखा चंदेल/झंडूता। ध्रुवा अकादमी घुमारवीं के छात्रों ने एक बार फिर अकादमी के नाम के साथ साथ माता पिता का नाम भी चमकाया है। अकादमी के छात्र दीक्षांत शर्मा (मोरसिंघी) ने आर्मी अग्निवीर की परीक्षा पास कर ली है।
इसके साथ ही घुमारवीं से नौवीं की नव्या, ज़ेजवीं से छठी के कार्तिक और घुमारवीं से छठी कक्षा की किरण प्रीत ने जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) की परीक्षा पास की है। अकादमी में इस खुशी के अवसर पर मिठाई बांटी गई और छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
अकादमी प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है जिसमें मुख्यतः नीट जोकि 29 मार्च 2025 से नए बैच के साथ शुरू किया जा रहा है जिसमें मेडिकल छात्रों के लिए सभी परीक्षाएं सम्मिलित हैं।
इसके साथ ही जेईई, एनडीए, नर्सिंग, Cuet, Para-Medical, सैनिक स्कूल, नवोदय और टैट (आर्टस/ मेडिकल/ नॉन मेडिकल/ जे बी टी ) जेबीटी कमीशन/टी जी टी कमीशन (आर्टस, मेडिकल, नॉन मेडिकल)/परिचालक /पुलिस/ पटवारी आदि परीक्षाएं शामिल है। छात्रों की तैयारी से लेकर उनके चयन तक अकादमी का पूरा साथ छात्रों के साथ रहता है। अधिक जानकारी के लिए अकादमी में संपर्क कर सकते हैं।