राकेश चंदेल/बिलासपुर। स्वारघाट ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैहल की कक्षा पांचवी की छात्रा दिलप्रीत कौर पुत्री दिनेश चंद ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि से पूरे गांव और विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है।
विद्यालय के केंद्रीय मुख्य अध्यापक जोगिंदर पाल शर्मा ने दिलप्रीत कौर की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह न केवल स्कूल, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि दिलप्रीत की मेहनत और लगन से मिली यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। नवोदय विद्यालय में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है और यह इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट के प्रधान अनिल शर्मा , अध्यापिका चरणजीत कौर, नीलम शर्मा, जसबीर कौर, विपुला देवी, अनीता रानी, रचना देवी, रितु और डॉ. अनीता पठानिया सहित अन्य अध्यापकों व गणमान्य व्यक्तियों ने भी दिलप्रीत को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गांववासियों और अभिभावकों ने भी छात्रा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। दिलपरीत की सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है।