रेलवे भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, वार्षिक कैलेंडर जारी- यह होगा फायदा
ewn24news choice of himachal 04 Feb,2024 5:03 am
आरआरबी ने तैयार किया है कैलेंडर
नई दिल्ली। रेलवे भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट है। आरआरबी (Railway Recruitment Boards) ने भर्ती के लिए वार्षिक कैलेंडर बनाया है। वार्षिक कैलेंडर को जारी भी कर दिया है।
कैलेंडर के अनुसार जनवरी से मार्च तक एएलपी (ALP) कैटेगरी और अप्रैल से जून तक टेक्नीशियन कैटेगरी की भर्ती होगी।
जुलाई से सितंबर तक नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी-ग्रेजुएट (लेवल 4,5 और 6), नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी- अंडर ग्रेजुएट (लेवल 2 और 3), जूनियर इंजीनियर और पैरामेडिकल कैटेगरी की भर्ती होगी।
अक्टूबर से दिसंबर तक लेवल एक और मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी की भर्ती होगी।
वार्षिक कैलेंडर जारी करने का उद्देश्य अधिक अवसर मिलेंगे। यदि कोई एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका हो। हर साल योग्य बनने वालों के लिए समान अवसर प्राप्त होंगे। चयनित लोगों के लिए बेहतर कैरियर प्रगति होगी। तेज भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण और नियुक्तियां होंगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे भर्ती का वार्षिक कैलेंडर बनाने की मांग की जा रही थी, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा का समय मिले। साथ ही हर साल परीक्षा हो।
पहले चार-पांच साल के गैप में ट्रेनिंग होती है। इससे ट्रेनिंग भी प्रभावित होती है। इसके मध्य नजर रेलवे का वार्षिक कैलेंडर बनाया है। इससे अभ्यर्थियों को अधिक अवसर भी मिलेंगे।