देहरा : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटी की गई जान-तीन अस्पताल में भर्ती
ewn24news choice of himachal 03 Aug,2023 5:06 am
जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे तीनों लोग
देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा की हरिपुर तहसील के बंगोली पंचायत के एक हंसते खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पति, पत्नी और बेटा अस्पताल में उपचाराधीन हैं। वहीं, बेटी ने जख्मों का ताव न सहते दम तोड़ दिया।
बता दें कि बंगोली पंचायत के रोड डिब्बर निवासी रघुवीर और उसकी पत्नी दोनों ही सोलन जिला के परवाणू में नौकरी कर अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे। उनके परिवार में रघुवीर उनकी पत्नी मीरा कुमारी, एक बेटा और एक बेटी हैं। हाल ही में परवाणू में उनके किराए के मकान में अचानक आग लग गई। परिवार के सभी सदस्य जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूद गए।
सभी को चंडीगढ़ के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां बेटी की मौत हो गई है। वहीं रघुवीर, उसकी पत्नी और बेटा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। परिवार चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। किसी की टांग टूटी है तो किसी की कमर। ये परिवार लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है।
परिवार की मदद के लिए कुछ दानी सज्जनों ने हाथ आगे बढ़ाया है। आप लोग भी इस परिवार की मदद करने में सक्षम हैं तो कौशल चौधरी के अकाउंट नंबर 12800100016880 (IFSC Code - BARBOTAKSAL) या Google Pay Number 9882575241 पर अपनी इच्छानुसार राशि भेज सकते हैं। आपकी थोड़ी सी मदद से इस परिवार की जान बचा सकती है।