केलांग। हिमाचल की अटल टनल रोहतांग (ATR) नॉर्थ में यातायात संचालित समय सारिणी जारी की है। सोलंग बैरियर से अटल टनल नॉर्थ पोर्टल की ओर सुबह 7 बजे दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
अटल टनल नॉर्थ पोर्टल से सोलंग बैरियर की ओर दोपहर 12 बजे शाम 7 बजे तक संचालित होगा। लाहौल स्पीति पुलिस ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि दिए गए समय का पालन करें और सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस का सहयोग करें।