नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के जवाली के तहत वन विभाग की टीम ने दो दिन पहले एक कार से खैर के छिलके बरामद किए थे। मामले में एक आरोपी को पकड़ा था। खैर के छिलके एक सैंट्रो कार से बरामद किए थे।
बता दें कि सैंट्रो कार के पकड़े जाने से पहले इसने रैहन में तीन-चार गाड़ियों को टक्कर भी मारी थी। इससे गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। जिन कारों को टक्कर मारी गई, उनमें HP38 H 0666 कार भी शामिल थी। HP38 H 0666 कार को भी टक्कर से काफी नुकसान पहुंचा है।
हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि HP38 H 0666 कार को सैंट्रो कार (जिससे खैर के छिलके बरामद हुए) ने टक्कर मारी है। इसके अलावा HP38 H 0666 कार का मामले से कोई लेना देना नहीं है।
HP38 H 0666 कार मालिक ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही सैंट्रो कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। तब तक उन्हें मामले का पता नहीं था। बाद में मालूम पड़ा कि सैंट्रो कार नाका तोड़कर भागी है।
बता दें कि सोमवार देर रात वन विभाग की टीम ने समलाना में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक संदिग्ध सैंट्रो कार नाका तोड़कर निकल गई। वन विभाग की मुस्तैद टीम ने पीछा करते हुए रैहन के पास इस गाड़ी को काबू कर लिया।
इस दौरान कार ने रैहन में HP38 H 0666 कार सहित तीन-चार अन्य वाहनों को टक्कर भी मार दी, जिससे लोगों को नुकसान पहुंचा।
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें खैर के छिलके पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि चालक खैर बेचकर लौट रहा था। चालक की पहचान ढंसोली निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।