ज्वालामुखी। द हंस फाउंडेशन की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गगडूडी में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कैंप में स्थानीय ग्राम पंचायत दरीण, गगडूडी, गुगाणा, सिल्ह व कोपड़ा के लगभग 150 ग्रामीणों को नाक, कान व गले के साथ स्त्री रोगों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच व उपचार प्रदान किया।
इसके साथ-साथ लोगों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं और टेस्ट भी किए गए। इस कैंप की स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान व विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सराहना की गई। द हंस फाउंडेशन द्वारा इस महीने इस तरह के और भी कई कैंप का आयोजन किया जा रहा है।