ऋषि महाजन/नूरपुर। समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति आज सबसे बड़ी सामाजिक चुनौती बन चुकी है। इसी के खिलाफ एक प्रभावी कदम उठाते हुए उपमंडल नूरपुर के ITl नूरपुर में ‘यूथ अगेंस्ट ड्रग्स’ के तहत एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस उप-अधीक्षक नूरपुर विशाल वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को नशे की लत से बचाने के लिए युवा वर्ग को ही सबसे आगे आना होगा। उन्होंने छात्रों को चेताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।
डीएसपी वर्मा ने इस मौके पर छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया और उन्हें जीवन की विभिन्न चुनौतियों को सकारात्मक सोच और अनुशासन से पार करने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं से समाज में 'नशा विरोधी प्रहरी' बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्त युवाओं के साथ एक प्रेरणादायक चर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें युवाओं ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया और कहा कि वे शिक्षा और खेल को प्राथमिकता देंगे।
इस अवसर पर शिक्षकों, अभिभावकों और समाजसेवियों ने भी युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इस मुहिम को और अधिक प्रभावशाली बनाने की अपील की।