लंज। इस बार बरसात लोगों पर कहर बनकर बरस रही है। सड़कों आदि को नुक़सान होने के साथ लोगों के आशियाने भी बारिश की भेंट चढ़ रहे हैं।
इसी कड़ी में भारी बारिश के चलते कांगड़ा जिला की धंगड़ पंचायत के वार्ड 3 और पंचायत धार के गांव सपडू में दो स्टेलपोश मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
धंगड़ पंचायत के वार्ड नंबर 3 में स्वर्ण देवी के स्लेटपोश मकान का एक हिस्सा बारिश के चलते गिर गया। स्वर्ण देवी ने बताया कि रात को जब वह मकान में खाना बना रही थीं तो अचानक जोर का धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा तो उसका मकान एक साइड से पूरी तरह गिरकर टूट चुका था।
उन्होंने तुरंत पड़ोसियों की मदद से घर में जो भी जरूरी सामान था, उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। बाद में पंचायत प्रधान और वार्ड पंच को इसके बारे में सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान ने निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को प्रशासन से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। स्वर्ण देवी के पति का देहांत हो चुका है और खुद स्वर्ण देवी भी हार्ट पेशेंट हैं।
वहीं, पंचायत धार के गांव सपडू में भी सुशील कुमार चौधरी का स्लेट पोश मकान गिर गया। सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि मकान का पिछला हिस्सा पूरी तरह टूट कर बिखर गया है, जिसके लिए सुशील कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से घर की हालत के बारे में निरीक्षण करवाया है।
पंचायत प्रधान ने प्रतिनिधियों से मिलकर सुशील कुमार को भी प्रशासन से मुआवजा दिलाने की बात कही है। लोगों ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।