तपोवन (धर्मशाला)। चंबा-चुवाड़ी टनल की डीपीआर (DPR) को तैयार करने का कार्य 30 जून 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। डीपीआर को बनाने के लिए 42.30 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है।
चंबा-चुवाड़ी टनल की डीपीआर बनाने के लिए Consultancy Services के लिए 150.00 लाख का प्रशासनिक अनुमोदन एवं व्यय स्वीकृति 21 अक्टूबर 2024 को प्रदान की गई है। इसके बाद 20 सितंबर 2025 को 100.00 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि वर्ष 2025-26 में प्रदान की गई है।
यह जानकारी धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान चंबा के विधायक नीरज नैय्यर के सवाल के जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुहैया करवाई है।
सवाल के जवाब में यह भी जानकारी दी गई कि वर्ष 2025 में आपदा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 154-ए पठानकोट-चंबा-भरमौर सड़क मार्ग पर लगभग 36.50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए भारत सरकार द्वारा 13 नवंबर 2025 को Restoration of Rain Damages के अंतर्गत 472.89 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। स्पेशल रिपेयर Annual plan 2025-26 के अंतर्गत 21 नवंबर 2025 को 93.56 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।