ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने चरस मामले में एक अन्य आरोपी को बद्दी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी चंबा जिला निवासी है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 8 नवंबर 2024 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। इसमें पुलिस थाना नूरपुर के तहत जाच्छ एचआरटीसी वर्कशॉप जसूर के पास नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान एक पिकअप वाहन आया। पुलिस टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन को रोकने की जगह मौके से भागने की कोशिश की।
पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक वाहन छोड़कर मौके भाग गया। पुलिस टीम ने जब वाहन की तलाशी में 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। जिला पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चंबा और जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाको में दबिश दी।
पुलिस ने 29 नवंबर 2024 को आरोपी अंकु पुत्र हंस राज निवासी गांव डडोढी तहसील सलूणी चंबा को पंजाब राज्य के दुनेरा स्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी से पूछताछ की गई और जांच में सामने आया कि मामले में और आरोपी भी शामिल हैं।
आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने चंबा, मंडी, कुल्लू और बद्दी में दबिश दी। पुलिस ने एक अन्य आरोपी भूपिंद्र उर्फ विपिन कुमार पुत्र चमारू राम गांव डांड किहार सलूणी चंबा को 1 मार्च 2025 को पार्क फार्मा कंपनी बद्दी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने की है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।