ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के अधीन थाना फतेहपुर में एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल कर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को पुलिस ने अलवर राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, पहली जनवरी 2024 को हरपाल सिह पुत्र मंगत राम निवासी गांव जमलुई डा स्थाना तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा की शिकायत पर पुलिस ने धारा 306 भारतीय दंड सहिता दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता हरपाल सिंह ने शिकायत में बताया था कि उनके भतीजे मच्छोट निवासी 21 वर्षीय युवक मनीष राणा को एक व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें आरोपियों ने मनीष का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था और उसे धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देंगे।
मनीष ने बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर भी कर दी थी लेकिन फिर उससे पैसे मांगे जा रहे थे। इस मानसिक उत्पीड़न के कारण मनीष ने पहली जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर सुसाइट नोट लिखकर चाचा को व्हॉट्सएप पर भेजा और आत्महत्या कर ली। उसका शव जंगल में मिला।
सुसाइड नोट व मृतक युवक के सुसाइट नोट के आधार पर जिला पुलिस नूरपुर द्वारा प्राथमिक जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और मामले की गहनता से जांच अमल में लाई। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस मामले में वांछित आरोपियों की तलाश देश के विभिन्न स्थानों पर लगातार की जा रही थी ।
इस मामले में पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने इस मामले में वांछित दो आरोपियों पंकज कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी गांव सैदमपुर, थाना गोबिंदगढ़ जिला अलबर राजस्थान, सचिन पुत्र रिखी निवासी लिल्ही, थाना मालाखेड़ा जिला अलवर राजस्थान को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना फतेहपुर के प्रभारी पवन गुप्ता ने कहा कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी और बाकी गिरोह को भी पकड़ा जाएगा।
मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों की सूचना तत्काल पुलिस को दें और ऐसे मामलों में सतर्कता बरतें।