ऋषि महाजन/नूरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (G.S.S.S) बरंडा में सरिया चोरी के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें एक चोरी का सामान खरीदने वाला व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने चोरी सरिया बरामद कर लिया है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत थाना नूरपुर के अधीन पुलिस चौकी कड़वाल में शिकायतकर्ता सूरज शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी बरंडा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सरिया चोरी का मामला 17 अगस्त, 2024 को दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (G.S.S.S) बरंडा में साइंस ब्लॉक के निर्माण कार्य के लिए रखा गया सरिया चोरी हो गया था। सरिए की अनुमानित कीमत दो लाख पचास हजार रुपए है।
मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त अभियोग में पेशेवर ढंग से त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों की गहन जांच और विश्लेषण के आधार पर इस मामले के आरोपियों की पहचान करने में सफलता पाई।
उपरोक्त अपराध में शामिल तीन आरोपियों बब्बी पुत्र रोशदीन निवासी बारठ साहिब डाकघर सरना जिला पठानकोट को कंड़वाल से 17 अगस्त 24, मस्कीन अली पुत्र मोहम्मद युसफ निवासी वार्ड नंबर 12, नजद नहर मदनी मस्जिद कठुआ जम्मू कश्मीर (J&K) को मुकाम सुंदर चक्क पठानकोट से 20 अगस्त 24 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी।
इसके अलावा इस चोरीशुदा सामान को इन आरोपियों से खरीदने वाले आरोपी सौरभ पुत्र नरेश महाजन निवासी मुहल्ला कबीर नगर डाकघर सुजानपुर जिला पठानकोट को 22 अगस्त 24 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी।
इस मामले में आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के द्वारा यह पाया गया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी भी शामिल था, जिसकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-2 स्थानों पर की जा रही थी। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए 06 मार्च 2025 को पठानकोट स्थित चिंतपूर्णी अस्पताल में छापामारी करके आरोपी काला पुत्र फजलदीन निवासी गांव काहनपुर जिला पठानकोट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती है कि वे अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।