शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT को रिजल्ट घोषित कर दिया है।
इसमें 49 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए गए हैं। इन पदों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट 25 मार्च 2025 से आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि ये पद जल शक्ति विभाग में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 15 सितंबर 2024 को स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT आयोजित किया था। आज यानी सोमवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है।
रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।