ऋषि महाजन/नूरपुर। भारी बारिश के बावजूद नूरपुर स्थित भगवान श्री बृजराज स्वामी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक व नूरपुर निवासी डॉ. गगन जम्वाल, हिमाचली गायक ईशांत भारद्वाज और इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब झूमने पर मजबूर कर दिया।
अनुज शर्मा की प्रस्तुति ने तो माहौल ऐसा बनाया कि मुख्य अतिथि फतेहपुर विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया भी गुनगुनाने और थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए।
समारोह की अध्यक्षता विधायक भवानी सिंह पठानिया ने की, जबकि वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन विशेष अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और गीता का संदेश कर्तव्य, धर्म व सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने नूरपुर की धार्मिक आस्था और महोत्सव में लोगों की सहभागिता की सराहना की।
इससे पहले एसडीएम अरुण शर्मा ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
महोत्सव में परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद गौरव महाजन, पार्षद पवन शर्मा, पूर्व पार्षद हरनाम सिंह, डीएसपी विशाल वर्मा और तहसीलदार राधिका सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में शिव मंदिर कमेटी मठोली और यू न्यू युवा कृष्णा क्लब जसूर द्वारा भी जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। दूसरे दिन सुबह से ही मंदिर परिसर में कृष्णभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और देर शाम को भव्य समापन हुआ।