ऋषि महाजन/नूरपुर। सुनील कुमार उर्फ टाटा जो कि 19 मार्च, 2025 को गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के 55 वर्ग आयु में खेलने जा रहे हैं उनके खेल के प्रति जज्बे को देखते हुए सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट नूरपुर ने आर्थिक सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है।
इसके अलावा समाजसेवी योगेश महाजन, स्वर्गीय खुशहाल महाजन व स्वर्गीय पीयूष महाजन के परिवार, मालविका पठानिया व उपमंडल अधिकारी नूरपुर द्वारा भी सहायता राशि दी गई है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय बैडमिंटन एसोसिएशन के सौजन्य से करवाई जाएगी।
हालात यह है कि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने सहायता के तौर पर मात्र एक और ट्रैक सूट दे दिया है वहीं, प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन तरफ से कोई मदद अभी तक नहीं आई है।
इससे पहले सुनील कुमार उर्फ टाटा 2019 में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेले थे। सुनील कुमार अभी बीडीओ ऑफिस के बाहर चाय की दुकान कर परिवार का गुजारा कर रहे हैं और अपने जुनून को भी कायम रखे हैं।
सुनील रोजाना दो घंटे नूरपुर में स्थित बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन का अभ्यास करते हैं। वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। बैडमिंटन के लिए उन्होंने किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली है।
सुनील कुमार ने कहा कि खेलने के लिए पैसे की कमी आ जाती है। सुनील कुमार ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जिन्होंने उनकी आर्थिक सहायता की है। सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट का कहना है कि क्षेत्र के जो भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी या कोई अन्य होनहार छात्र होगा वह उसकी सहायता के लिए भी हमेशा आगे आएंगे ताकि वह क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।