रेखा चंदेल/झंडूता। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला डाहड़ दिन प्रतिदिन शिक्षा खेल और लगभग हर गतिविधि में अपना नाम चमका रही है। इस वर्ष तीन बच्चों का चयन नवोदय स्कूल में इसी पाठशाला से हुआ है।
इसी वर्ष इस पाठशाला के एक बच्चे ने सैनिक स्कूल की परीक्षा को भी उत्तीर्ण किया है और अब स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप में नक्श कहोत्रा ने जिला में पहले 25 में अपनी जगह बनाई है।
स्कूल के बच्चे की इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन चंदेल ने नक्श कहोतरा और उनके माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई दी है। इसी के साथ पवन चंदेल ने केंद्रीय मुख्य शिक्षक राजेंद्र पाल, जेबीटी टीचर अजय कहोतरा और जेबीटी टीचर अंजना तथा विद्यालय में विद्यांजलि के तहत सभी शिक्षिकाओं को बहुत-बहुत बधाई दी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश जैसवाल ने भी स्कूल स्टाफ तथा नक्श कहोतरा और माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई दी है। स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप में जिला में से पांच बच्चों का चयन होता है और उन बच्चों को प्रतिवर्ष छठी कक्षा में 48000, सातवीं कक्षा में 60000 और आठवीं कक्षा में 72000 की शिक्षा के लिए सहायता राशि मिलती है।
इसी पाठशाला की होनहार छात्रा आस्था चंदेल भी मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप की इन राशियों का लाभ ले रही हैं। स्कूल में से लगभग प्रत्येक वर्ष बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए होता है। जिला बिलासपुर में एकलौती सरकारी ऐसी पाठशाला है जिसने इतनी उपलब्धियां हासिल की है।