कुल्लू। जिला कुल्लू में एक और अग्निकांड की खबर सामने आई है। बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत टील के बरनाल गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है।
जानकारी के अनुसार बंजार स्थित बरनाल गांव में शनिवार रात चार गौशालाएं भीषण आग की चपेट में आ गईं। एक गौशाला से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते चार गौशालाओं को आग की चपेट में ले लिया। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
टील पंचायत के प्रधान हीरा सिंह दीपक ने बताया कि चार गौशालाओं में आग लगने की घटना पेश आई थी। आग पर ग्रामीणों ने काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। इसके साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया।
भीषण आग पर ग्रामीणों ने कुछ हद तक काबू पा लिया। कुछ समय बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को पूरी तरह से बुझा दिया। इस अग्निकांड में प्रभावित परिवारों को काफी नुकसान हुआ है।
गौर हो कि कुल्लू जिला में कुछ दिन से आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले कुल्लू में एक होटल जलकर पूरी तरह से राख हो गया था, वहीं एक जनवरी को जीभी के तांदी गांव में 17 मकान भीषण आग की चपेट में आ गए थे।