धर्मशाला। बादल फटने के चलते मनूनी खड्ड में अचानक आई बाढ़ से बहे इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट सोकणी द कोट खनियारा धर्मशाला के मजदूरों में एक और का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। मजदूर की पहचान नितिन पुत्र संजय निवासी पंजकूड़ा पोस्ट ऑफिस नंगल तहसील फतेहपुर नूरपुर कांगड़ा के रूप में हुई है।
नितिन के पिता संजय का अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव में हुआ है। संजय का शव वीरवार को मनूनी खड्ड से बरामद किया था। इधर आज पिता का अंतिम संस्कार हुआ और उधर बेटे की देह मिली। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बता दें कि बुधवार दोपहर बाद तीन बजे खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने के चलते बाढ़ आई। इसमें 8 मजदूर बह गए। वहीं, एक हाइड्रा मशीन, एक जेसीबी और एक मिक्सर बनाने की मशीन भी बह गई है।
अब तक मनूनी खड्ड में बहे आठ मजदूरों में से 6 के शव बरामद हुए हैं। चेन सिंह उम्र 20 साल पुत्र मुल्ख राज निवासी कुमांडी जिला डोडा जम्मू-कश्मीर, आदित्य ठाकुर पुत्र शिव कुमार निवासी राख जिला चंबा, प्रदीप वर्मा उम्र 35 निवासी देवरिया यूपी, चंदन पुत्र प्रदीप निवासी सोहनपुर यूपी और संजय पुत्र हरबंस निवासी पंजकूड़ा नंगल तहसील फतेहपुर नूरपुर कांगड़ा और नितिन पुत्र संजय निवासी पंजकूड़ा नंगल तहसील फतेहपुर नूरपुर कांगड़ा की देह खड्ड से बरामद की हैं।
दो अभी लापता हैं। लापता की तलाश को सर्च ऑपरेशन जारी है। लोकल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड जवानों की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।
घुमारवीं ध्रुवा अकादमी की छात्रा अलाईना चंदेल ने पास की ये परीक्षाएं