बैठक में तैयार की गई मेले की रूपरेखा
रेखा चंदेल/झंडूता। कोटधार नलवाड़ मेले की बैठक प्रधान कैप्टन ज्ञान चंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मेले की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेले का शुभारंभ 28 मार्च को सुबह 11 बजे भव्य शोभा यात्रा और बैल पूजन के साथ किया जाएगा।
प्रथम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के लोकप्रिय गायक गौरव कौंडल अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक धीरज शर्मा अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
इसके अलावा मेले में इस बार खतेहड की 96 वर्षीय ओडकू देवी भी लोगों का मनोरंजन करेगी। कोटधार नलवाड़ मेला समिति ने समस्त इलाके के निवासियों से मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।
बैठक में कोटधार नलवाड़ मेला समिति के संस्थापक अमरनाथ धीमान, सूबेदार सुनील शर्मा, मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सूबेदार रामकृष्ण, महेंद्र चौधरी, नीना कुमारी, सुमन कुमारी, मनोहर लाल, रमेश चंद, सुशील शर्मा, कुसुम राज सहित समिति के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।
मेले में स्थानीय निवासियों के साथ बाहरी पर्यटकों की भारी भागीदारी की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा।