रेखा चंदेल/झंडूता। झंडूता बार एसोसिएशन के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता दीना नाथ शर्मा का परिवार कानूनी क्षेत्र में एक मिसाल बन चुका है। 84 वर्षीय दीना नाथ शर्मा तीन पीढ़ियों के साथ मिलकर न्याय की सेवा कर रहे हैं।
उनके परिवार के कुल पांच सदस्य वकालत के पेशे में सक्रिय हैं। दीना नाथ शर्मा के बेटे, बेटी, बहू और पोता सभी झंडूता बार एसोसिएशन के सदस्य हैं और कानून की सेवा कर रहे हैं।
झंडूता बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सर्वजीत सिंह ने इसे एक अद्भुत और दुर्लभ घटना बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ न्यायालय में वकालत कर रही हों।
वरिष्ठ अधिवक्ता दीना नाथ शर्मा ने बताया कि उन्होंने 38 साल तक शिक्षक के रूप में कार्य किया और वर्ष 2000 में हाई स्कूल समीरपुर से सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद उन्होंने वकालत का रास्ता अपनाया और अब उन्हें इस पेशे में 25 साल पूरे हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को सरकारी नौकरी के बजाय वकालत के लिए प्रेरित किया। उनकी प्रेरणा से उनके बेटे, बेटी, बहू और पोता भी इस पेशे में आए।
दीना नाथ शर्मा ज्यादा घुमारवीं और हमीरपुर में प्रैक्टिस करते हैं। उनका परिवार पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ न्याय दिलाने के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सच्चाई को सामने लाना और ईमानदारी से वकालत करना है।