शिमला। हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 टीम ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित टी-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।
इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।