रेखा चंदेल/झंडूता। अगर बाजार में टैक्सी खड़ी न करें तो धंधा चौपट और खड़ी करें तो दुकानदारों से विवाद। जी हां कुछ ऐसी ही परेशानी से घुमारवीं क्षेत्र के टैक्सी चालक जूझ रहे हैं। पार्किंग न होने के चलते यह समस्या पेश आ रही है। टैक्सी चालकों को सड़क किनारे वाहन पार्क करने पड़ रहे हैं।
घुमारवीं शिवा टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सुरेश शर्मा, सचिव बुद्धि सिंह, प्रेस सचिव लाल सिंह, सदस्य रमेश कुमार, रोहित, रवि कुमार, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, जोगिंदर, अरुण, प्रवीण और सुखदेव ने बताया कि विभाग ने रोड़ के किनारे टैक्सी खड़ी करने की अनुमति दी है, लेकिन जब वे किसी दुकान के सामने अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं, तो दुकानदारों से विवाद हो जाता है। दुकानदारों का कहना है कि इससे उनके व्यापार पर असर पड़ता है।
घुमारवीं शिवा टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सुरेश शर्मा ने यह भी बताया कि टैक्सी चालकों पर टैक्स का बोझ भी बढ़ा दिया गया है और सरकार की नीतियां छोटे टैक्सी ऑपरेटरों के लिए दिन-व-दिन कठिन होती जा रही हैं। इन सभी समस्याओं के चलते उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है।
यूनियन ने सरकार से अपील की है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र समाधान निकाला जाए, ताकि टैक्सी चालकों को राहत मिल सके और वे अपने परिवार का भरण-पोषण सुचारु रूप से कर सकें।