रेखा चंदेल/घुमारवीं। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भराड़ी में घुमारवीं भाजपा ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस का भव्य आयोजन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं को नेताजी के संघर्ष, बलिदान और राष्ट्रप्रेम से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में वशिष्ठ सेवा मेडल से सम्मानित कर्नल जसवंत सिंह चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में कर्नल जयदीप उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की।
कार्यक्रम के दौरान डोडा में हुए हादसे में शहीद जवानों तथा बीती शाम सड़क हादसे में शहीद हुए पूर्व सैनिक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य अतिथि कर्नल जसवंत सिंह चंदेल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल एक नेता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रतीक थे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पराक्रम, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ें।
उन्होंने वशिष्ठ सेवा मेडल से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सच्चा पराक्रम कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानने की शक्ति से जन्म लेता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवा नेताजी के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
विशेष अतिथि कर्नल जयदीप ने कहा कि नेताजी द्वारा गठित आजाद हिंद फौज ने सैनिकों को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी संभव है जब पराक्रम दिवस के संदेश को व्यवहार में उतारा जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भराड़ी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन देशप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने नेताजी के प्रसिद्ध नारे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ को दोहराते हुए युवाओं से सामाजिक और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर सुरेश ठाकुर, जोरावर सिंह, कैप्टन सुरजीत सिंह, ब्रह्मदास गौतम, संजय ठाकुर, पंकज चंदेल, सरवन जम्वाल, नवीन शर्मा, राजेश शर्मा, मदन धीमान, अंकुश चंदेल, रोहित, बबीता शर्मा, नीलम पठानिया, संदेश और शीतल नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।