तरनदीप सिंह/मंडी। हिमाचल मंडी शहर के स्कूल बाजार में एक परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। मामला मंगलवार रात का है।
स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त भगत राम चौहान अपनी पत्नी और बेटे के साथ खलियार से डिनर करके लौट रहे थे। स्कूल बाजार में उनकी पत्नी पानी की बोतल भरने के लिए रुकीं।
वहां मौजूद विशेष समुदाय की दो महिलाओं से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया। भगत राम चौहान और उनके बेटे ने देखा कि महिलाएं उनकी मां को पीट रही हैं। वह मौके पर पहुंचे तो दोनों महिलाओं ने अन्य लोगों को बुला लिया।
आरोप है कि करीब 20-30 लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। हमले में चौहान के सिर, कान और चेहरे पर चोटें आईं। भगत राम चौहान की पत्नी के कान के टॉप्स, गले का लॉकेट और अन्य गहने भी छीने का आरोप है।
पीड़ित परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ एसपी मंडी साक्षी वर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। स्वर्णकार एसोसिएशन के प्रधान आशुतोष पाल ने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि मंडी में बाहर से आए लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने पुष्टि की है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।