शिमला। बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां दागने के मामले में चार शूटर शामिल थे। अब तक दो शूटर की पहचान हो गई है। इसमें एक अमन पुत्र अशोक निवासी रितौली रोहतक हरियाणा और दूसरा सागर पुत्र कुलदीप निवासी रितौली रोहतक हरियाणा हैं। बिलासपुर में जहां यह शूटर ठहरे थे उस स्थान की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक वक्तव्य में दी है।
जानकारी दी गई कि आरोपियों की तलाश को अलग-अलग टीमें गठित की हैं। टीमों को पड़ोसी राज्यों में भेजा है। हरियाणा के उपरोक्त आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें पड़ोसी जिलों और राज्य को भेजी हैं। हरियाणा पुलिस की भी सहायता ली जा रही है।
बता दें कि 14 मार्च, 2025 को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के चंगर सेक्टर स्थित सरकारी आवास पर गोलीबारी की घटना हुई थी। चार लोग घर के आंगन में पहुंचे और उनमें दो ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक व्यक्ति विशाल चंदेल के पांव में गोली लगी। साथ ही पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ आरक्षी संजीव कुमार को भी गोली लगी। बंबर ठाकुर का शिमला आईजीएमसी और आरक्षी संजीव का एम्स बिलासपुर में इलाज चल रहा है।
वारदात के बाद फोरेंसिक की टीम ने मौके का दौरा किया और सबूत जुटाए। जांच में मौके पर 24 खाली कारतूस/लेड(11 खाली कारतू, 2 बुलेट लेड 7.62 एमएम,10 खाली कारतूस 7.65 एमएम, एक खाली कारतूस 9 एमएम) बरामद किए गए।
वारदात में प्रयोग बोलेरो वाहन के चालक रितेश शर्मा उर्फ रिशु (24) पुत्र राजकुमार निवासी रोहिन घुमारवीं बिलासपुर को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन से 10 जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और एक खाली मैगजीन बरामद की गई। दो अन्य आरोपियों रोहित कुमार राणा (29) पुत्र गुरपाल सिंह निवासी लखाणु तहसील श्री नैनादेवी बिलासपुर और मंजीत सिंह नड्डा (33) पुत्र नंद लाल ठाकुर निवासी बिनौला तहसील सदर बिलासपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को 19 मार्च तक पुलिस रिमांड मिला है।
जांच में पाया कि उपरोक्त दोनों आरोपी मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं। लगातार घटना की निगरानी और समन्वय कर रहे थे। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया है। मामले की जांच जारी है। वहीं, सदन ने आरक्षी संजीव कुमार की बहादुरी की सराहना की है। आरक्षी संजीव कुमार ने गोली लगने के बावजूद जान पर खेलकर वापसी फायर कर वहां खड़े और आसपास के लोगों की जान बचाई।