रेखा चंदेल /झंडुता। हिमाचल के बिलासपुर जिला में शाहतलाई थाने के तहत भाखड़ा डैम में मंगलवार को एक शव मिला। ये शव झंडूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पपलोआ के गाह के पास मिला है। ये शव पावर कारपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के लापता चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) विमल नेगी का है।
हालांकि, डीएसपी ज़िला मुख्यालय मदन धीमान ने इसकी पुष्टि है। शव के पास पुलिस को पर्स भी मिला है जिसमें विमल नेगी का लाइसेंस है। इसी बात से अंदाजा लगाया गया कि ये शव उन्ही का है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उनके परिजनों को सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस विस्तृत जानकारी एकत्र कर रही है और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।
बता दें कि लापता चीफ इंजीनियर विमल नेगी की तलाश के लिए परिजनों ने एक लाख रुपए का इनाम भी रखा है। शनिवार को उनके परिजन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले थे और उनसे गंभीरता के साथ इसकी तलाश के निर्देश देने को कहा था।
सीएम ने पुलिस को इस संबंध में आदेश दिए । उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस तलाश कर रही है और जल्दी ही उनका पता चल जाएगा।