शिमला। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है। शिमला के ऐतिहासिक रिज पर वाजपेयी की प्रतिमा पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर उनके देश के प्रति बहुमूल्य योगदान को याद किया गया। हिमाचल के कुल्लू जिले के प्रीणी गांव में अटल ने अपना घर बनवाया था। यहां पर अटल बिहारी वाजपेयी ने कहानी और कविताओं का लेखन भी किया।
प्रधानमंत्री रहते भी वाजपेयी ने पर्वतारोहण संस्थान में कई बार कविता संगोष्ठी भी की। अटलद्वारा लिखी गई कविता 'मनाली मत आओ गोरी' सहित अन्य कविताएं आज भी कई लोगों की जुबान पर हैं। राज्यपाल ने कहा कि देश के लिए उनका योगदान अमूल्य रहा है जिसको कभी नहीं भुलाया जा सकता।
नेता विपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। अटल टनल रोहतांग से लेकर औद्योगिक पैकेज जैसी कई सौगातें उन्होंने हिमाचल को दी। हिमाचल उनके दिल के करीब था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पहाड़ी राज्यों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही।