राकेश/बिलासपुर। विश्वप्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में अष्टमी के पावन अवसर पर भक्ति और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला। मां महागौरी के पूजन के लिए हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दरबार में पहुंचे।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, अष्टमी पूजन के लिए मंदिर के द्वार सुबह 3:00 बजे ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। इसके बावजूद सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने माता जी के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की, हवन यज्ञ किए और झंडा चढ़ाकर अपनी श्रद्धा अर्पित की।
अष्टमी के दिन को मां का सर्वप्रिय दिन माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां को कड़ाह प्रसाद का भोग लगाने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन कर माता रानी से अपने सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और दुर्गा सप्तशती पाठ की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूजन के पश्चात श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर संतुष्ट और भावविभोर होकर अपने घरों को लौटे।