सुभाष चौहान/ज्वालाजी। कांगड़ा जिला के ज्वालाजी-चंबा पतन रोड़ पर सिहोरपाईं पंचायत के रैन्खा में राशन से भरा एक ट्रक मिट्टी में फंस गया। ट्रक रैन्खा डिपो का सामान लेकर आया था। दोपहर करीब दो बजे रैन्खा हट्टी में दूसरी गाड़ी को पास देते ट्रक सड़क किनारे मिट्टी में फंस गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को निकाला गया। इससे ट्रक का लगभग चार से पांच हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
बता दें कि ज्वालाजी-चंबा पतन रोड़ का कार्य चला हुआ है। सड़क निर्माण के लिए की खुदाई के चलते पानी की पाइपें टूट चुकी हैं। एक तरफ तो लोगों के घरों की पानी की सप्लाई ठप हो गई है। वहीं, पाइपें टूटने के कारण पानी सड़क पर बहता है। इससे पूरी सड़क पानी से भर जाती है। सड़क पर मिट्टी के चलते कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है।
सिहोरपाईं पंचायत के पूर्व सदस्य शशिभूषण ने कहा कि यहां सड़क का बुरा हाल है। दो माह से यहां पाइपें फटी हुई हैं। इससे सड़क पर पानी ही पानी है। लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है। आज डिपो के राशन की गाड़ी फंस गई।
अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में लगी ठेकेदार की लेबर महीने में एक बार आकर थोड़ा सा काम करके चली जाती है। इससे लोगों को नुकसान ही होता है।
लोग निजी फिटर को पैसे देकर पाइपें जुड़वाते हैं और सड़क निर्माण के दौरान फिर से टूट जाती हैं। लोगों ने कई बार ठेकेदार से इस विषय में बात की, लेकिन इस समस्या को हल नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पानी व सड़क की समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। अन्यथा हमें सड़क में चक्का जाम करने पर बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।