रेखा चंदेल/घुमारवीं। बिलासपुर जिला में थाना झंडूता के तहत बाला चंगर निवास व्यक्ति की AIIMS बिलासपुर में मौत हो गई। पुलिस चौकी AIIMS बिलासपुर ने ये सूचना थाना झंडूता को दी। इस व्यक्ति को CHC झंडूता से AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक के भाई ओंकार चंद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वन कुमार (44) पुत्र बक्शी राम, निवासी गांव बाला चंगर, डा. डाहड, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करता था और करीब 26-27 दिन पहले घर लौटा था।
परिवार के अनुसार, वह मानसिक रूप से परेशान था और ज्यादा बातचीत नहीं करता था। 22 मार्च को वह घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर बेहोशी की हालत में मिला था। परिजनों को संदेह है कि उसने गलती से किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया।
पवन कुमार को झंडूता अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे AIIMS बिलासपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 23 मार्च को शाम 6:15 बजे उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने इस घटना में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम AIIMS बिलासपुर में करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले में BNSS की धारा 194 के तहत कानूनी कार्रवाई जारी है।